Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जलाते हो जिसको हर साल वोह रावण आज भी हम में

White जलाते हो जिसको हर साल वोह रावण आज भी हम में ज़िंदा हैं 
सो रहा हैं समाज जैसे गहरी निद्रा हैं 

रोज़ होता हैं औरतों के साथ दुर्व्यवहार
कुछ शैतानों की वजह से हर मर्द की होती निंदा हैं

हमको सच में राम राज्य लाना होगा 
हर औरत को दुष्टों से बचाना होगा 

एक औरत होती हैं बिल्कुल महकते हुए फूल के सामन 
उनको फिर से ज़िन्दगी के बगीचों में खिलाना होगा 

अगर आप सच में मानते हो विजयदशमी के त्यौहार को 
फिर आज हर औरत को दिल से मुस्कराना होगा

एक सुन्दर समाज को बनाने के लिए 
औरत की इज़्ज़त होना बहुत जरूरी हैं 

औरत को समझने के लिए जानो 
ज़िन्दगी में उसकी क्या - क्या मजबूरी हैं

एक औरत का दिल जज़्बातों का पुलिंदा हैं
देख कर औरत की हालात हमारे दिलों का राम भी शर्मिंदा हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 शुभ दशहरा 🩷🩷

विजयदशमी की आप सबको 
हार्दिक हार्दिक बधाई 

🌹🌹 जय श्रीराम 🌹🌹

🌹🌹 जय माता दी 🌹🌹
White जलाते हो जिसको हर साल वोह रावण आज भी हम में ज़िंदा हैं 
सो रहा हैं समाज जैसे गहरी निद्रा हैं 

रोज़ होता हैं औरतों के साथ दुर्व्यवहार
कुछ शैतानों की वजह से हर मर्द की होती निंदा हैं

हमको सच में राम राज्य लाना होगा 
हर औरत को दुष्टों से बचाना होगा 

एक औरत होती हैं बिल्कुल महकते हुए फूल के सामन 
उनको फिर से ज़िन्दगी के बगीचों में खिलाना होगा 

अगर आप सच में मानते हो विजयदशमी के त्यौहार को 
फिर आज हर औरत को दिल से मुस्कराना होगा

एक सुन्दर समाज को बनाने के लिए 
औरत की इज़्ज़त होना बहुत जरूरी हैं 

औरत को समझने के लिए जानो 
ज़िन्दगी में उसकी क्या - क्या मजबूरी हैं

एक औरत का दिल जज़्बातों का पुलिंदा हैं
देख कर औरत की हालात हमारे दिलों का राम भी शर्मिंदा हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 शुभ दशहरा 🩷🩷

विजयदशमी की आप सबको 
हार्दिक हार्दिक बधाई 

🌹🌹 जय श्रीराम 🌹🌹

🌹🌹 जय माता दी 🌹🌹
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator