🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 🌼 इंसान की सच्चाई 🌼 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 दौड़ लगा रहा है दुनिया में एक दूसरे को हराने के लिए जी रहा हैं ज़िन्दगी मिलती है सबको एक बार अपने जीने का वजूद खो रहा है हर इंसान लगा है भेड़चाल में भाग रहा है अपने शून्य की ओर ना मिला अपनों का साथ मंज़िल पर पहुँच कर अब हर दिन अपनी किस्मत को रो रहा हैं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 ©Sethi Ji ज़िन्दगी का सच जानने के लिए खुद मैदान में उतरना पड़ता है कितना कुछ खोया हमारे माँ बाप ने हर दिन जल कर समझना पड़ता हैं यह दुनिया भी झुकती है उसके सामने जो गिर कर फिर खड़ा होता है