Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी याद बहुत आती हैं, परंतु आज तुम्हारी याद क

तुम्हारी याद बहुत आती हैं, परंतु आज तुम्हारी याद कुछ ज्यादा ही आ रही थी। बस फिर क्या था अचानक से देखा कि आज भाई दिवस हैं। आपको भैया इस भाई दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। और आप इस वक्त जहां भी हैं सर परिवार सुरक्षित रहें और यूं ही खिलते खेलते रहे।
मुझे आज भी याद है वह बचपन की शैतानियां जब मैं सोती थी,  तुम मेरी छोटी चारपाई से बांध कर भाग जाते थे और जब मैं तुम्हें मारने के लिए तुम्हारे पीछे दौड़ती थी, तब एक दम से उड़ती थी तो मेरी छोटी खींच जाती थी फिर तुम्हें माता जी से बहुत डांट पड़ती थी।
फिर से वो जमाना याद आता है जब हम चलाने के लिए विमला आंटी के आम के बगीचे में घुस आया करते थे और पकड़े जाने पर इसने चुराए इसने चुराए किया करते थे और इस कारण हम दोनों बच जाते थे।
भैया याद है तुम्हें जब तुम्हारा मन नहीं था स्कूल जाने के लिए और तुमने पेट दर्द का बहाना बनाया था तब मैंने मम्मा को तुम्हारी शैतानी के बारे में बताया था और तुम्हें कितनी मार पड़ी थी और तुमने मुझसे बदला लेने के लिए मेरी साइकिल की हवा निकाल दी थी।
काश आप हमारे पास होते हम खूब मौज मस्ती करते जैसे बचपन में किया करते थे। खूब  घूमते , फिर से मैं आपको सताती और आप मेरे पीछे भागते हैं । मौज मस्ती वाले बचपन के दिन फिर से जी जाते।
तुम्हारी यह सब शैतानियां मुझे बहुत याद आती है।
आशा करती हूं कि आप को भी इस दिन हमारी बहुत याद आ‌ रही  होगी।

 Collab💫

Hume bataein aapka bhai kaisa hai? 😃
Kya wo sara din phone par laga rahta hai? 🤓
Kya usme bado si samajhdari hai? 😇
Ya aapko tang karta hai! 👻

Intzaar rahega aapke bhai ki kaaristaani janne ka.
तुम्हारी याद बहुत आती हैं, परंतु आज तुम्हारी याद कुछ ज्यादा ही आ रही थी। बस फिर क्या था अचानक से देखा कि आज भाई दिवस हैं। आपको भैया इस भाई दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। और आप इस वक्त जहां भी हैं सर परिवार सुरक्षित रहें और यूं ही खिलते खेलते रहे।
मुझे आज भी याद है वह बचपन की शैतानियां जब मैं सोती थी,  तुम मेरी छोटी चारपाई से बांध कर भाग जाते थे और जब मैं तुम्हें मारने के लिए तुम्हारे पीछे दौड़ती थी, तब एक दम से उड़ती थी तो मेरी छोटी खींच जाती थी फिर तुम्हें माता जी से बहुत डांट पड़ती थी।
फिर से वो जमाना याद आता है जब हम चलाने के लिए विमला आंटी के आम के बगीचे में घुस आया करते थे और पकड़े जाने पर इसने चुराए इसने चुराए किया करते थे और इस कारण हम दोनों बच जाते थे।
भैया याद है तुम्हें जब तुम्हारा मन नहीं था स्कूल जाने के लिए और तुमने पेट दर्द का बहाना बनाया था तब मैंने मम्मा को तुम्हारी शैतानी के बारे में बताया था और तुम्हें कितनी मार पड़ी थी और तुमने मुझसे बदला लेने के लिए मेरी साइकिल की हवा निकाल दी थी।
काश आप हमारे पास होते हम खूब मौज मस्ती करते जैसे बचपन में किया करते थे। खूब  घूमते , फिर से मैं आपको सताती और आप मेरे पीछे भागते हैं । मौज मस्ती वाले बचपन के दिन फिर से जी जाते।
तुम्हारी यह सब शैतानियां मुझे बहुत याद आती है।
आशा करती हूं कि आप को भी इस दिन हमारी बहुत याद आ‌ रही  होगी।

 Collab💫

Hume bataein aapka bhai kaisa hai? 😃
Kya wo sara din phone par laga rahta hai? 🤓
Kya usme bado si samajhdari hai? 😇
Ya aapko tang karta hai! 👻

Intzaar rahega aapke bhai ki kaaristaani janne ka.
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator