Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुलाकात क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात जब

मुलाकात 

क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात 
जब हम अनजान थे पर थे साथ साथ 
 वो तुम्हारा यूं मुस्कराना याद है 
शरमा कर नीचे जाना भी याद है 
मन मे  घबराहट तो थी फिर भी छत पर मिलने आना याद है 
सोच रही थी दिल ही दिल में कैसे करेंगे बात
क्या तुम्हे याद है वो पहली मुलाकात  -- 1

कुछ घबराई सी कुछ सकुचाई सी 
जब  तुम पास आयीं अकुलाई सी
 पहली बार  छुअन  के बाद तुम सहमी सी शरमाई सी
दिल की धड़कन बेकाबू थी पहले पहले चुंबन के बाद 
क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात --2 

 वो पहली बार सिनेमा जाना 
मन ही  मन सकुचाना शर्माना
सोच से भी परे वह फिल्मी रोमांस
ख्वाबों की दुनिया मे खोना जाना 
वो अतरंगी तन और मन की बात 
क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात---3

वो चुपके चुपके से सैर पर जाना 
सरपट सड़को पर  दूर तक जाना
वो मन्दिर जाना  और ढाबे का खाना
जब अपने  हाथों  से  थामा था तुमने मेरा हाथ
क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात -4

कवि देवानंद नायक "देव"
9713989417

© Devanand Nayak #viralkavita  #latestpoetry  #love❤ #love4life 

#intimacy
मुलाकात 

क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात 
जब हम अनजान थे पर थे साथ साथ 
 वो तुम्हारा यूं मुस्कराना याद है 
शरमा कर नीचे जाना भी याद है 
मन मे  घबराहट तो थी फिर भी छत पर मिलने आना याद है 
सोच रही थी दिल ही दिल में कैसे करेंगे बात
क्या तुम्हे याद है वो पहली मुलाकात  -- 1

कुछ घबराई सी कुछ सकुचाई सी 
जब  तुम पास आयीं अकुलाई सी
 पहली बार  छुअन  के बाद तुम सहमी सी शरमाई सी
दिल की धड़कन बेकाबू थी पहले पहले चुंबन के बाद 
क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात --2 

 वो पहली बार सिनेमा जाना 
मन ही  मन सकुचाना शर्माना
सोच से भी परे वह फिल्मी रोमांस
ख्वाबों की दुनिया मे खोना जाना 
वो अतरंगी तन और मन की बात 
क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात---3

वो चुपके चुपके से सैर पर जाना 
सरपट सड़को पर  दूर तक जाना
वो मन्दिर जाना  और ढाबे का खाना
जब अपने  हाथों  से  थामा था तुमने मेरा हाथ
क्या तुम्हें याद है वो पहली मुलाकात -4

कवि देवानंद नायक "देव"
9713989417

© Devanand Nayak #viralkavita  #latestpoetry  #love❤ #love4life 

#intimacy