https://b.sharechat.com/r6rEi7rWwgb?referrer=otherShare बड़े-बड़े वैज्ञानिकों को भी भारत मे कोविड की दूसरी लहर समझ में नहीं आ रही करीब 10 अप्रैल से 5 मई तक अचानक से सुनामी की तरह यह लहर आई। पूरे भारत में अफरा-तफरी का माहौल रहा । ना कहीं आईसीयू खाली ना कहीं हॉस्पिटल में बेड और ना ही वेंटिलेटर और ना ही कहीं ऑक्सीजन फिर अचानक कांग्रेस का एक टूलकिट सामने आता है और इस सुनामी के दरमियान जो कुछ घटनाएं हुई उन सारी घटनाओं का वर्णन उस टूलकिट में था जो तमाम लोगों को समझाया गया था और जैसे ही टूलकिट सामने आया अचानक से बड़ी तेजी से केस गिरने करने लगे और धीरे-धीरे सब कुछ नॉर्मल होने लगा आप लोगों का पता नहीं लेकिन मेरा दिल यही कहता है कि भारत में सुनामी की तरह आई दूसरी लहर एक साजिश थी वरना यही लहर अमेरिका और ब्राजील में 10 महीनों से ज्यादा समय तक तबाही मचाती रही #👍 मोदी फैन क्लब #🚩🚩अखण्ड हिन्दू राष्ट्र 🚩🚩 #🔥आज के चर्चित मुद्दे . . ©Ramesh Dixit #Drops