Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल बनकर दिल को दुखानेवाले कुछ लोग मिले थे हमे अपन

दिल बनकर दिल को दुखानेवाले
कुछ लोग मिले थे हमे अपना बनानेवाले
चार कदम भी साथ नहीं चलते
अगले जन्म तक साथ निभानेवाले
क्या फर्क पड़ता है समंदर बहाने से
जब अपने हो सीने में आग लगानेवाले
सरपरस्ती का इनसे उम्मीद न कर
बड़े झूठे होते हैं ये ज़मानेवाले 
ऐसी ज़िदगी की राहों पे क्यूँ जिए
जब होंगे ही नहीं राह दिखानेवाले।

©Kavya Safar Sahitya #Alive Nalini Sai
दिल बनकर दिल को दुखानेवाले
कुछ लोग मिले थे हमे अपना बनानेवाले
चार कदम भी साथ नहीं चलते
अगले जन्म तक साथ निभानेवाले
क्या फर्क पड़ता है समंदर बहाने से
जब अपने हो सीने में आग लगानेवाले
सरपरस्ती का इनसे उम्मीद न कर
बड़े झूठे होते हैं ये ज़मानेवाले 
ऐसी ज़िदगी की राहों पे क्यूँ जिए
जब होंगे ही नहीं राह दिखानेवाले।

©Kavya Safar Sahitya #Alive Nalini Sai