#2YearsOfNojoto करले वादा वफा का उम्र भर के लिए मैं भी ता उम्र तेरा कर्जदार रहूंगा .. जान पर खेलकर करूंगा तेरी रखवाली , तेरी अस्मत पर जरा भी आंच ना आने दूंगा .. चाहे जन्नत से चली आए हुरें ,या खुद जमीन पर चांद उतर आए आसमां से . मैं नियत से बंध चुका हूं तुझसे मेरी जान 1 इंच भी अपनी जगह से टस मस न करूंगा करले वादा वफा का उम्र भर के लिए मैं भी ताउम्र तेरा कर्जदार रहूंगा.. " कर ले वादा वफा का"