Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dear 2019 ये साल कुछ खास था, बहुत अलग था, बहुत कुछ

Dear 2019 ये साल कुछ खास था, बहुत अलग था,
बहुत कुछ सीखाया भी, दिखया भी,
सब कुछ  दिया भी, और  लिया भी

मुझे नया इंसान बनाया, किसी बहुत खास से भी मिलाया
दिल को धड़कना सिखया,अपनो के लिए तड़पना सिखाया,
खुल के हंसना भी सिखाया,टूट के रोना भी सिखाया
जो नही हो सकता उसे भी करना सिखाया
बिना डरे मुसीबतों से लड़ना भी सिखाया
पल पल खुद में घुटना भी सिखाया

कभी ना टूटने वाला सपना भी दिखाया, 
तूने सिर पे चड़ाया, तो कभी ज़मीन पे गिराया,
कभी हुकुम चलाया, तो कभी प्यार दिखाया
तू मुझे खुद के थोड़ा और करीब ले आया
ओ! गुज़रे कल तूने बहुत साथ निभाया
जाते जाते भी तूने सच्चई से रूबरू कराया Dear 2019,Bella ciao!!
#aboutlastyear #endofthisyear #experinces #bellaciao #dear2019
Dear 2019 ये साल कुछ खास था, बहुत अलग था,
बहुत कुछ सीखाया भी, दिखया भी,
सब कुछ  दिया भी, और  लिया भी

मुझे नया इंसान बनाया, किसी बहुत खास से भी मिलाया
दिल को धड़कना सिखया,अपनो के लिए तड़पना सिखाया,
खुल के हंसना भी सिखाया,टूट के रोना भी सिखाया
जो नही हो सकता उसे भी करना सिखाया
बिना डरे मुसीबतों से लड़ना भी सिखाया
पल पल खुद में घुटना भी सिखाया

कभी ना टूटने वाला सपना भी दिखाया, 
तूने सिर पे चड़ाया, तो कभी ज़मीन पे गिराया,
कभी हुकुम चलाया, तो कभी प्यार दिखाया
तू मुझे खुद के थोड़ा और करीब ले आया
ओ! गुज़रे कल तूने बहुत साथ निभाया
जाते जाते भी तूने सच्चई से रूबरू कराया Dear 2019,Bella ciao!!
#aboutlastyear #endofthisyear #experinces #bellaciao #dear2019