Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे हुस्न के दीवाने है तेरे हुस्न की ये कैसी झलक

तेरे हुस्न के दीवाने

है तेरे हुस्न की ये कैसी झलक, 
हम तेरे दीवाने हुए जा रहे हैं ।
तेरी हर बात को अब दिल पे लेकर, 
हम तेरी मोहब्बत को अपना रहे हैं ।

सुनो फलक से उतरी ओ हसीन दिलरुबा, 
तुमसे कुछ पलों की हम उम्मीद चाह रहे हैं ।
तेरे और भी चाहने वालों की कोशिश है जारी, 
हम तुझे अपना बना लेंगे ये कसम खा रहे हैं ।

तेरी ही याद में गुजरता है मेरा हर पल, 
तेरे दीदार को ये नयन तरसे जा रहे हैं ।
प्यार की गहराइयों तक जाना है हमें, 
इसलिए हम तुम्हारे प्यार को आजमा रहे हैं ।

कभी भी उनसे इश्क़ मत करना, जो तुम्हें धोखा दे सकते हैं, 
क्योंकि ऐसे मोहब्बत के किस्से अब, विफलता ही पा रहे हैं ।
हम ऐसे शख्श हैं जो तुम्हारे लिए, जान भी दे सकते हैं, 
ये तय है की हम तुम्हारे प्यार की, कद्र करना चाह रहे हैं ।


- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # तेरे हुस्न के दीवाने
तेरे हुस्न के दीवाने

है तेरे हुस्न की ये कैसी झलक, 
हम तेरे दीवाने हुए जा रहे हैं ।
तेरी हर बात को अब दिल पे लेकर, 
हम तेरी मोहब्बत को अपना रहे हैं ।

सुनो फलक से उतरी ओ हसीन दिलरुबा, 
तुमसे कुछ पलों की हम उम्मीद चाह रहे हैं ।
तेरे और भी चाहने वालों की कोशिश है जारी, 
हम तुझे अपना बना लेंगे ये कसम खा रहे हैं ।

तेरी ही याद में गुजरता है मेरा हर पल, 
तेरे दीदार को ये नयन तरसे जा रहे हैं ।
प्यार की गहराइयों तक जाना है हमें, 
इसलिए हम तुम्हारे प्यार को आजमा रहे हैं ।

कभी भी उनसे इश्क़ मत करना, जो तुम्हें धोखा दे सकते हैं, 
क्योंकि ऐसे मोहब्बत के किस्से अब, विफलता ही पा रहे हैं ।
हम ऐसे शख्श हैं जो तुम्हारे लिए, जान भी दे सकते हैं, 
ये तय है की हम तुम्हारे प्यार की, कद्र करना चाह रहे हैं ।


- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # तेरे हुस्न के दीवाने