Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unbelievable 1947 तक जब भारतीय वीरों हिन्दू ( हिन

Unbelievable 1947 तक जब भारतीय वीरों  हिन्दू ( हिन्दुत्व वादी नहीं ), मुस्लिम, सिख, ईसाई और भारत पर अपने प्राण न्यौछावर करने वालों ने भारत को साम्राज्यवाद की गुलामी से
स्वतंत्रता दिलाई थी, उन्होंने विश्वास तो क्या, कल्पना भी नहीं की होगी कि देश में ये झूठे, मक्कार, आपस में घृणा फैलाने वाले सपोलिये ( सांपों के बच्चे )
आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और परिवार 
दूध पीकर भारत के लिए ख़तरनाक एवं भारतीय  समाज और नागरिकों को डसने वाले 
जहरीले सांप और लुटेरे बन जाएंगे।
अभी समय बचा है कि अगर इन देशद्रोहियों के फन कुचले गये इन्हें चौथी बार प्रतिबंधित ( BAN) नहीं, भंग (DISBAND) नहीं किया गया तो देश को किसी
 भी स्थिति में शांतिपूर्ण और समृद्ध नहीं रहने देंगे।

©Mohammed Shamoon #Unbelievable
Unbelievable 1947 तक जब भारतीय वीरों  हिन्दू ( हिन्दुत्व वादी नहीं ), मुस्लिम, सिख, ईसाई और भारत पर अपने प्राण न्यौछावर करने वालों ने भारत को साम्राज्यवाद की गुलामी से
स्वतंत्रता दिलाई थी, उन्होंने विश्वास तो क्या, कल्पना भी नहीं की होगी कि देश में ये झूठे, मक्कार, आपस में घृणा फैलाने वाले सपोलिये ( सांपों के बच्चे )
आर एस एस-राष्ट्र सर्वनाशी संघ और परिवार 
दूध पीकर भारत के लिए ख़तरनाक एवं भारतीय  समाज और नागरिकों को डसने वाले 
जहरीले सांप और लुटेरे बन जाएंगे।
अभी समय बचा है कि अगर इन देशद्रोहियों के फन कुचले गये इन्हें चौथी बार प्रतिबंधित ( BAN) नहीं, भंग (DISBAND) नहीं किया गया तो देश को किसी
 भी स्थिति में शांतिपूर्ण और समृद्ध नहीं रहने देंगे।

©Mohammed Shamoon #Unbelievable