Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा, महादेव उस जगह लाकर खड़ा कर दिया गया मुझे, भीड़

देखा, महादेव उस जगह लाकर खड़ा कर दिया गया मुझे,
भीड़ है इर्द गिर्द मेरे फिर भी अकेला कर दिया गया मुझे,
मै खुद मे खुद अंदर ही मर गयी,
मार दिया गया मुझे,
तेरा ही तो नाम लिया था ना उसने,
कहा था गोरा हूँ मै उसकी,
फिर 
क्यूँ,गलत कर दिया मुझे!
क्यूँ, गलत कर दिया मुझे!!

©Suman Banshiwal
  #
#
शिव शक्ति ♥️

# # शिव शक्ति ♥️

99 Views