Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कमाल है, कमाल हो, कमाल करते हो, जवाब लाजवाब

White  कमाल है, कमाल हो, कमाल करते हो,
जवाब लाजवाब हो, सवाल करते हो।
मुझको उम्मीद है,न पूछोगे,
पूछ मेरी इतनी तो है,
आंखों -आंखों सवाल पैदा,
वो कहानी अपनी तो है,
मिसाल है, मिसाल हो, मिसाल करते हो।
जवाब लाजवाब हो, सवाल करते हो।
मेरी हर रात है कि अंधेरी,
सांवले उसपे संग -सपने,
पूनम होती कभी कि दम को -
आ न दिल से निकले अपने,
खयाल है,खयाल हो,खयाल करते हो ।
जवाब लाजवाब हो, सवाल करते हो।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #दिल से दम को निकले। शायरी लव रोमांटिक poet ziya ansari  Gurdeep Kanheri  Internet Jockey  Dr Imran Hassan Barbhuiya  Noor Hindustani
White  कमाल है, कमाल हो, कमाल करते हो,
जवाब लाजवाब हो, सवाल करते हो।
मुझको उम्मीद है,न पूछोगे,
पूछ मेरी इतनी तो है,
आंखों -आंखों सवाल पैदा,
वो कहानी अपनी तो है,
मिसाल है, मिसाल हो, मिसाल करते हो।
जवाब लाजवाब हो, सवाल करते हो।
मेरी हर रात है कि अंधेरी,
सांवले उसपे संग -सपने,
पूनम होती कभी कि दम को -
आ न दिल से निकले अपने,
खयाल है,खयाल हो,खयाल करते हो ।
जवाब लाजवाब हो, सवाल करते हो।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #दिल से दम को निकले। शायरी लव रोमांटिक poet ziya ansari  Gurdeep Kanheri  Internet Jockey  Dr Imran Hassan Barbhuiya  Noor Hindustani