दूर जाने की जरूरत क्यूं पड़ी तुझे ज़रा समझाते जाते मुझे बीच सफ़र में क्यूं छोड़ दिए मुझे जीते जी तो तुम मार दिए गलती मेरी नहीं थी फ़िर क्यूं मुझसे सारे रिश्ते तोड़ गए मुझे अधूरा छोड़ कही गुम हो गए रातें खफा खफा लगती है मुझे तेरे ख्वाबों में जाना भी मुझे मना कर गए दूर जाने की जरूरत क्यूं पड़ी तुझे ज़रा समझाते जाते मुझे,,,,,, दूर जाने की जरूरत क्यूं पड़ी तुझे ज़रा समझाते जाते मुझे,,,❤️❤️❤️ #उनकी_यादें #yndiary #कोराकाग़ज़ #love #poetry #friendsforever