गौरी के गुरूर-अ-हुस्न का तिलिस्म बड़ा करारा होठों प

गौरी के गुरूर-अ-हुस्न का तिलिस्म बड़ा करारा
होठों पर तिल कातिल जैसे सर्द रात में भड़कता शरारा !! #yqbaba #yqdidi #love #shayari #husn #surajaaftabi #yqhindiurdu #तिल
गौरी के गुरूर-अ-हुस्न का तिलिस्म बड़ा करारा
होठों पर तिल कातिल जैसे सर्द रात में भड़कता शरारा !! #yqbaba #yqdidi #love #shayari #husn #surajaaftabi #yqhindiurdu #तिल
दीवाने तेरे शहर के 
मुझ से तेरा पता पूछते है
ये कौनसा इत्र है तुम्हारे लबो पर
जो सारे मयखाने नशा ढूँढ़ते है !!

हो कोई पैमाना या सुराही ही हो मदिरा की
हर मयकश तेरी आँखों का फरमान पूछते हैं !!

ये बदन किसी कलाकार की कलाकारी नजर आती है
तुम्हें न चूमने वाले उस मेहरबान का हाथ चूमते हैं !! #love #yqbaba #yqdidi #yqhindiurdu #shayari #surajaaftabi #life #gazal
दीवाने तेरे शहर के 
मुझ से तेरा पता पूछते है
ये कौनसा इत्र है तुम्हारे लबो पर
जो सारे मयखाने नशा ढूँढ़ते है !!

हो कोई पैमाना या सुराही ही हो मदिरा की
हर मयकश तेरी आँखों का फरमान पूछते हैं !!

ये बदन किसी कलाकार की कलाकारी नजर आती है
तुम्हें न चूमने वाले उस मेहरबान का हाथ चूमते हैं !! #love #yqbaba #yqdidi #yqhindiurdu #shayari #surajaaftabi #life #gazal
फ़रहदे  कभी  मेरी  भी  शादाब  हुआ  करती    थी,
जब हृदय सींचती नजरे तेरी तालाब हुआ करती थी;
अब   किश्तों  में  क्या  बखान  करें  पूर्ण  ख़ारिज़  दास्ताँ  को,
कभी इक फरिश्ते की नगरी में धड़कनें मेरी नवाब हुआ करती थी!

वरक़  हुआ  चूनर  कब  तक  छुपाये  नैनों  का  खारापन,
ये  चूनर  कभी  इक  बदन  का  लिबाज़  हुआ  करती  थी;
मेरे काव्य लहज़े पर आपकी भावनाएं लरज़ न जाये जरा संभलना,
अब है रेगिस्तानी तो क्या, कभी ये कविता पूरा पंजाब हुआ करती थी ! फरहद- खुशी
#surajaaftabi 
#yqbaba 
#yqdidi 
#love 
#shayari 
#poetry 
#yqhindiurdu
फ़रहदे  कभी  मेरी  भी  शादाब  हुआ  करती    थी,
जब हृदय सींचती नजरे तेरी तालाब हुआ करती थी;
अब   किश्तों  में  क्या  बखान  करें  पूर्ण  ख़ारिज़  दास्ताँ  को,
कभी इक फरिश्ते की नगरी में धड़कनें मेरी नवाब हुआ करती थी!

वरक़  हुआ  चूनर  कब  तक  छुपाये  नैनों  का  खारापन,
ये  चूनर  कभी  इक  बदन  का  लिबाज़  हुआ  करती  थी;
मेरे काव्य लहज़े पर आपकी भावनाएं लरज़ न जाये जरा संभलना,
अब है रेगिस्तानी तो क्या, कभी ये कविता पूरा पंजाब हुआ करती थी ! फरहद- खुशी
#surajaaftabi 
#yqbaba 
#yqdidi 
#love 
#shayari 
#poetry 
#yqhindiurdu
ऐसी इनायत दे मौला मुझे मेरी तहरीर में
हर्फ़ दर हर्फ़ हर साँस निकल जाये
रूह भी दम तोड़ दे लिखते-लिखते शरीर में ! #love #shayari #inayat #yqdidi #yqbhaijan #yqhindiurdu #life  #surajaaftabi
ऐसी इनायत दे मौला मुझे मेरी तहरीर में
हर्फ़ दर हर्फ़ हर साँस निकल जाये
रूह भी दम तोड़ दे लिखते-लिखते शरीर में ! #love #shayari #inayat #yqdidi #yqbhaijan #yqhindiurdu #life  #surajaaftabi
सखियों संग मिलकर दी.. जो उसने रंगने की धमकी
शरारत भरे अंदाज देख उनके.. नस हमारी भी ठनकी
भीग गई जब सारी काया खजुराहो की मूरत सी
घायल हो गये उनकी गली में... देख इस दर्शन के प्रदर्शन की झलकी  #holi #festival #love #lovequotes #shayari #husn #surajaaftabi #yqdidi
सखियों संग मिलकर दी.. जो उसने रंगने की धमकी
शरारत भरे अंदाज देख उनके.. नस हमारी भी ठनकी
भीग गई जब सारी काया खजुराहो की मूरत सी
घायल हो गये उनकी गली में... देख इस दर्शन के प्रदर्शन की झलकी  #holi #festival #love #lovequotes #shayari #husn #surajaaftabi #yqdidi
कोई निगाहबां निगाह में तुम्हारी
जाँ निसार कर रहा है
तुम्हे अब तक प्यार ना हुआ
आफताबी बचपन से कर रहा है !! #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #surajaaftabi #yqurdu #hindiurdu #shayari #mohabbat
कोई निगाहबां निगाह में तुम्हारी
जाँ निसार कर रहा है
तुम्हे अब तक प्यार ना हुआ
आफताबी बचपन से कर रहा है !! #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #surajaaftabi #yqurdu #hindiurdu #shayari #mohabbat
ज्यों उठे कदम त्यों तगाफुल मची पाजेब के घुँघरुओं में
कैसे हुआ ये इख्तियार-अ-दिल जो बैठे थे मगरूरियत के कंगूरों पे !

यहाँ ठंडी आँच से ही दहक उठा है आशियाना-अ-आदमियत का
और हम पागल आसरा ढूँढ़ने निकले थे भीष्ण ज्वाला की लपटों में !

बे ताबीज़ न घूमा करो "आफताब" हुस्न के लतीफ़ गलियारों में
आजकल दफ्न रूहें हलचल में है आराईशी जिस्मों के अवतारों में !! तगाफुल-गफलत, हलचल
#love #yqdidi #yqbhaijan #yqurdu #yqhindiurdu #love #shayari #surajaaftabi
ज्यों उठे कदम त्यों तगाफुल मची पाजेब के घुँघरुओं में
कैसे हुआ ये इख्तियार-अ-दिल जो बैठे थे मगरूरियत के कंगूरों पे !

यहाँ ठंडी आँच से ही दहक उठा है आशियाना-अ-आदमियत का
और हम पागल आसरा ढूँढ़ने निकले थे भीष्ण ज्वाला की लपटों में !

बे ताबीज़ न घूमा करो "आफताब" हुस्न के लतीफ़ गलियारों में
आजकल दफ्न रूहें हलचल में है आराईशी जिस्मों के अवतारों में !! तगाफुल-गफलत, हलचल
#love #yqdidi #yqbhaijan #yqurdu #yqhindiurdu #love #shayari #surajaaftabi
अल-पहर  भेजा  पैग़ाम  कि अब  कोई  उल्फ़त-ए-पयाम  न भेजना
मेरी यायावरी ही मेरा मकाम कि अब कोई अर्ज़-ए-कयाम न भेजना ! #yqbhaijan 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqhindiurdu 
#कुछ_शेर 
#yqlove 
#yqlife
#surajaaftabi
अल-पहर  भेजा  पैग़ाम  कि अब  कोई  उल्फ़त-ए-पयाम  न भेजना
मेरी यायावरी ही मेरा मकाम कि अब कोई अर्ज़-ए-कयाम न भेजना ! #yqbhaijan 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqhindiurdu 
#कुछ_शेर 
#yqlove 
#yqlife
#surajaaftabi
आज रहने दो अपनी जुल्फो के साये में
न जाने "सूरज" कल कहाँ उदित होगा ग्रह पराये में !!  #surajaaftabi #love #julfe #shayari #yqbaba #yqdidi #life
आज रहने दो अपनी जुल्फो के साये में
न जाने "सूरज" कल कहाँ उदित होगा ग्रह पराये में !!  #surajaaftabi #love #julfe #shayari #yqbaba #yqdidi #life
कोई तो सुखनबर होगा तेरे दुपट्टे की महक से गुजरा हुआ
जो मेरे सफीनों के पन्नो में तेरी खुशबु के सफीने तैरते है !! सफीना- किताब
सफीना- नाव, कश्ती
#love #lovequotes #mohabbat #shayari #yqdidi #yqbhaijan #yqhindiurdu #surajaaftabi
कोई तो सुखनबर होगा तेरे दुपट्टे की महक से गुजरा हुआ
जो मेरे सफीनों के पन्नो में तेरी खुशबु के सफीने तैरते है !! सफीना- किताब
सफीना- नाव, कश्ती
#love #lovequotes #mohabbat #shayari #yqdidi #yqbhaijan #yqhindiurdu #surajaaftabi
कितनो के दिल टूटेंगे, कितनो की फेरबदल होगी
ये आशिकों के नवरात्रे है जाने कितनी देवियाँ मानेगी और रूठेगी !! #yqbaba #valentine #shayari #love #zindagi #surajaaftabi #yqdidi #lovequotes
कितनो के दिल टूटेंगे, कितनो की फेरबदल होगी
ये आशिकों के नवरात्रे है जाने कितनी देवियाँ मानेगी और रूठेगी !! #yqbaba #valentine #shayari #love #zindagi #surajaaftabi #yqdidi #lovequotes