तेरे प्यार ने तो मुझे गिरकर उठना सिखाया है, जीवन की मुस्किल राह में चलना सिखाया है। खोया रहता था हमेशा गमों की दुनिया में, तूने उससे उभरना सिखाया है।। मेरी खामोशियों को हटा तूने जीना सिखाया है।। मेरे लवों का मुस्कान तूने फिर से लौटाया है। तेरे प्यार ने तो मुझे गिरकर उठना सिखाया है ।। love always give us new thoughts and ideas... Love makes us perfect, thinkful and smart...