Nojoto: Largest Storytelling Platform

Mujhe Farq Nahi Padta सच बताऊं, अक्सर यह दिल तुम्ह

Mujhe Farq Nahi Padta सच बताऊं,
अक्सर यह दिल तुम्हे खोने से था डरता,
क्या जाने तूं,
किस कदर था तुझ पर मरता।
पर तूने कभी मेरे इश्क की कदर ना डाली,
इस रिश्ते की डोर तूने मजबूती से ना संभाली।
अपने स्वाभिमान को ना बचाता तो क्या करता,
सच कहूं... अब तुम्हारे होने ना होने से
मुझे फर्क नहीं पड़ता।।

©Vasudha Uttam
  #GentlemanInYou #fark #Nojoto #meme