Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी कुछ ख्वाहिशें, अधूरी सी रह जाती हैं, पास

कभी कभी कुछ ख्वाहिशें, 
अधूरी सी रह जाती हैं,
पास आना चाहती हूँ पर,
कुछ दूरी सी रह जाती हैं,
दिल ❤तो मेरा भी चाहता हैं,
डूब जाऊ मैं भी इन मोहब्बत के समंदर में 
और खो जाऊ, इसके हर एक एहसासों में ,
पर डरती हूँ कहीं गुम न हो जाऊ 
किसी के झूठे जज्बातों में ,
फरेबी इरादे और झूठे बातों में ||

©Ayesha Aarya # Love Aaj Kal
कभी कभी कुछ ख्वाहिशें, 
अधूरी सी रह जाती हैं,
पास आना चाहती हूँ पर,
कुछ दूरी सी रह जाती हैं,
दिल ❤तो मेरा भी चाहता हैं,
डूब जाऊ मैं भी इन मोहब्बत के समंदर में 
और खो जाऊ, इसके हर एक एहसासों में ,
पर डरती हूँ कहीं गुम न हो जाऊ 
किसी के झूठे जज्बातों में ,
फरेबी इरादे और झूठे बातों में ||

©Ayesha Aarya # Love Aaj Kal