Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौन बड़ी है उदासी बड़ा है मौन हँसता हुआ चेहरा ह

मौन 

बड़ी है उदासी 
बड़ा है मौन 
हँसता हुआ चेहरा 
हो गया है मौन 
न रहा मकसद 
न रही नींद 
न तू रही 
न तेरा सहारा 
अब गोलियों का
रह गया सहारा 



 नींद की गोलियां 
जीवन बन  गया
मौन 

बड़ी है उदासी 
बड़ा है मौन 
हँसता हुआ चेहरा 
हो गया है मौन 
न रहा मकसद 
न रही नींद 
न तू रही 
न तेरा सहारा 
अब गोलियों का
रह गया सहारा 



 नींद की गोलियां 
जीवन बन  गया