Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो कल खडी़ थी दुसरे गली में,आज मेरे गली में खडी़ न

वो कल खडी़ थी दुसरे गली में,आज मेरे गली में खडी़ नजर आ रही है|
बाहें फैलाके खडी़ है वो मेरे इंतजार में
मुझे पता है लेकिन अभी क्यों मुझे बुला रही है|
जितना में दुर भागना चाहता हुँ उससे
वो उतना मेरे करीब आ रही है|
जाऊँ कैसे छोड के इस सफर को बीच में
वो मुझे अलग ही सफर पे ले जा रही है|
जाऊँ कैसे अभी कुछ काम हैं और बाकी
कम है वक्त,वो बनी है सक्त,देखो मुझे बुला रही है|
जाना तो सब को है एक दिन उसके साथ
लेकिन क्यों वो मुझे जल्द ले जा रही है|
वो भी क्या करेगी,ये तो खुदा का फरमान है
देखो वो मौत मेरी महेबुबा मुझे साथ ले जा रही है| वो मुझे बुला रही है
वो कल खडी़ थी दुसरे गली में,आज मेरे गली में खडी़ नजर आ रही है|
बाहें फैलाके खडी़ है वो मेरे इंतजार में
मुझे पता है लेकिन अभी क्यों मुझे बुला रही है|
जितना में दुर भागना चाहता हुँ उससे
वो उतना मेरे करीब आ रही है|
जाऊँ कैसे छोड के इस सफर को बीच में
वो मुझे अलग ही सफर पे ले जा रही है|
जाऊँ कैसे अभी कुछ काम हैं और बाकी
कम है वक्त,वो बनी है सक्त,देखो मुझे बुला रही है|
जाना तो सब को है एक दिन उसके साथ
लेकिन क्यों वो मुझे जल्द ले जा रही है|
वो भी क्या करेगी,ये तो खुदा का फरमान है
देखो वो मौत मेरी महेबुबा मुझे साथ ले जा रही है| वो मुझे बुला रही है