वक्त कितना जल्दी निकल जाता है एक प्यार सी छोटी सी लड़की प्यारी सी आँखे छोटे कर्ली बाल सुदर सी #smile कल तक अपने बचपन को जी रही आज बड़ी समझदार हो गई| पता नही कब खेलने वाले हाथो पर मेहंदी लग गई पता नही कब जो अपने हजारों सपने को जीने वाली आज दूसरे के #सपने को जीने लगी वो प्यार सी लड़की पता नही कब अपनी प्यारी जिंदगी को छोड़ दुसरो की जिंदगी में #एडजस्ट होने लगी पता नही कब इतनी बड़ी हो गई बेखोफ बोलने वाली आज सोच कर बोलना सीख गई अपने हिसाब जीने वाली पता नही कब सर ढकना सिक गई जो अपने सपने को पूरा करने की जिद करने वाली पता नही कब दुसरो के सपने पूरा करने लगी कल तक जो अपने #बचपन को जीने वाली आज प्यारे बच्चे की माँ बन गई ये वक्त कितना जल्दी निकल गया! D राधे समय किसी के लिए नही रुकता #राधे #नोजोतोहिन्दी