चन्द्रयान उम्मीदों का अभियान सपने सबने सजाए थे सबके मन हरसाये थे जड़ेगा और नगीना शान में भारत फिर चमकेगा आसमान में ख्वाब करोड़ों बिखर गए अचानक सब सिहर गए कुछ अरमान अधूरे से पलकों पर सितारे टूटे से कोशिशें पूरी पर हार गईं दर्द सीनों में उभार गईं लाख पीड़ा हो पर सहना है कामयाब होकर ही रहना है खड़ा होने को गिरना पड़ता है और फिर आगे चलना पड़ता है गिरे हैं पर अभी हारे नहीं हैं हम हिम्मतें हैं हौसले भी नहीं हैं कम जो ठाना है पायेंगे हदों से हम गुजर जायेंगे पूरा होगा हर अरमान सफलता चूमेगा चन्द्रयान ~ मनोज कुमार "मंजू " #chandrayaan2 #manojkumarmanju #manju