Black "ईद से पहले की शाम, जब चांद का दीदार हुआ। चा

Black "ईद से पहले की शाम,
जब चांद का दीदार हुआ।
चांद मुबारक कह,
खुशियों का फैलाव हुआ।"

"हज़रत-ए-रमज़ाँ ले रहें तशरीफ़, 
शुक्र-ए-ने'मत आ गई अब ईद।
हर घर में मसर्रत की सजावट छाई,
जश्न-ए-ईद की होने लगी तैयारी।"

"सेवईयों ने कमान संभाल,
क्या लजीज़ महक फैलाई।
कर मौला के दर पे सजदा,
इबादतों की बौछार हो आयी।"

"मिलकर गले एकदूजे संग,
देने लगे सब ईद की बधाई।
ईद मुबारक-ख़ैर मुबारक कह,
हरदिल में खुशियां भर आई।"

!!ईद मुबारक!!

©शिखा शर्मा #eidmubarak #मेरी_सुनो_ना #शायरी #Shayari #Love #Life #Quotes #Poetry #Thoughts
Black "ईद से पहले की शाम,
जब चांद का दीदार हुआ।
चांद मुबारक कह,
खुशियों का फैलाव हुआ।"

"हज़रत-ए-रमज़ाँ ले रहें तशरीफ़, 
शुक्र-ए-ने'मत आ गई अब ईद।
हर घर में मसर्रत की सजावट छाई,
जश्न-ए-ईद की होने लगी तैयारी।"

"सेवईयों ने कमान संभाल,
क्या लजीज़ महक फैलाई।
कर मौला के दर पे सजदा,
इबादतों की बौछार हो आयी।"

"मिलकर गले एकदूजे संग,
देने लगे सब ईद की बधाई।
ईद मुबारक-ख़ैर मुबारक कह,
हरदिल में खुशियां भर आई।"

!!ईद मुबारक!!

©शिखा शर्मा #eidmubarak #मेरी_सुनो_ना #शायरी #Shayari #Love #Life #Quotes #Poetry #Thoughts