Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस वक्त मैंने ईश्वर से यही पूछा कि? "क्यों तूने ऐ

उस वक्त मैंने ईश्वर से यही पूछा कि?

"क्यों तूने ऐसे हैवानों को धरती पर आने दिया, जिसमें जिंदा ही मुझे नोच लिया, इसके नाश के लिए तूने क्यों नहीं धरती पर अवतार लिया, मां क्या इसी दिन के लिए तूने मुझे धरती पर जन्म दिया"

मुझे जैसे हल्की-हल्की आवाज आई फिर जब मैंने सुनने की कोशिश की तो मेरी मां आवाज का थी ,मां कह रही थी कि बेटा कल रात जब घर से डॉक्टर को बार-बार मैं फोन लगा रही थी ,तो एक बार उनका फोन लग गया और वह आने के लिए तैयार हो गए तभी उन्हें रास्ते में तू मिली उन्होंने तुरंत तुम्हें और तुम्हारे पापा को हॉस्पिटल पहुंचाया!
बेटा अब तेरे पापा खतरे से बाहर है तू भी आजा हमें परेशान ना कर हम तेरा जन्मदिन बहुत अच्छे से मनाएंगे!

उसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं क्योंकि शायद मैं जिंदा नहीं थीं।

(Page number-9) #pagenumber9
#sadending 
#Stoprape 
#girl
उस वक्त मैंने ईश्वर से यही पूछा कि?

"क्यों तूने ऐसे हैवानों को धरती पर आने दिया, जिसमें जिंदा ही मुझे नोच लिया, इसके नाश के लिए तूने क्यों नहीं धरती पर अवतार लिया, मां क्या इसी दिन के लिए तूने मुझे धरती पर जन्म दिया"

मुझे जैसे हल्की-हल्की आवाज आई फिर जब मैंने सुनने की कोशिश की तो मेरी मां आवाज का थी ,मां कह रही थी कि बेटा कल रात जब घर से डॉक्टर को बार-बार मैं फोन लगा रही थी ,तो एक बार उनका फोन लग गया और वह आने के लिए तैयार हो गए तभी उन्हें रास्ते में तू मिली उन्होंने तुरंत तुम्हें और तुम्हारे पापा को हॉस्पिटल पहुंचाया!
बेटा अब तेरे पापा खतरे से बाहर है तू भी आजा हमें परेशान ना कर हम तेरा जन्मदिन बहुत अच्छे से मनाएंगे!

उसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं क्योंकि शायद मैं जिंदा नहीं थीं।

(Page number-9) #pagenumber9
#sadending 
#Stoprape 
#girl
archanachaudhary5674

Shilpa

Bronze Star
Growing Creator