बुरा वक्त जब आता है तुम किसी को कुछ देने भी जाओ तो उसे लगता है ये मांगने आता है । और पैसा बहुत बूरी चीज़ है यारों , ये किसी दानवीर के पास रूकता नहीं और अहंकारी के पास आ जाए तो बहुत आँख दिखाता है । बुरा वक्त जब आता है पाँव छुने वाला भी सर चढ़ जाता है फिर तुम उसे सिखाओं तो तुमसे पाँव छुवाना चाहता है । और पैसा बहुत बूरी चीज है यारों , ये ही नये रिश्तों को जन्म देता है और ये ही रिश्ते ना निभाने पर सबको दुश्मन बनाता है । तनहा शायर हूँ #tanhashayarhu #तनहाशायरहूँ यशपाल सेजवाल #tanhashayari #tanhavichar #Mypoem #mypoetry #myshayari