Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेवफ़ा सी ज़िंदगी मैं हाथ फैला रही हूँ लोगो़ं के साम

बेवफ़ा सी ज़िंदगी मैं हाथ फैला रही हूँ लोगो़ं के सामने, 
मुझे दुतकारा जा रहा है 

मैं रो रही हूँ सब लोगों के सामने
मुझे चुप नहीं कराया जा रहा है 

मैं गिडगिडा रही हूँ लोगों के सामने, 
मुझे धमकाया जा रहा है 

मैं बोलना चाहती हूँ दिल की बातें 
मुझे चुप कराया जा रहा है 

खुदा से सब मांगते है कुछ न कुछ 
पर भिखारी यहाँ कोई नहीं 

मैं भीख मांगती हूँ  लोगों के सामने इसलिए
मुझे यहाँ भिखारिन  कहा जा रहा है 

September 11, 2022

©Astha Raj Dhiren #ज़िंदगी 
ek bechari ladki ki kahani mere jubani.....
बेवफ़ा सी ज़िंदगी मैं हाथ फैला रही हूँ लोगो़ं के सामने, 
मुझे दुतकारा जा रहा है 

मैं रो रही हूँ सब लोगों के सामने
मुझे चुप नहीं कराया जा रहा है 

मैं गिडगिडा रही हूँ लोगों के सामने, 
मुझे धमकाया जा रहा है 

मैं बोलना चाहती हूँ दिल की बातें 
मुझे चुप कराया जा रहा है 

खुदा से सब मांगते है कुछ न कुछ 
पर भिखारी यहाँ कोई नहीं 

मैं भीख मांगती हूँ  लोगों के सामने इसलिए
मुझे यहाँ भिखारिन  कहा जा रहा है 

September 11, 2022

©Astha Raj Dhiren #ज़िंदगी 
ek bechari ladki ki kahani mere jubani.....