वतन की सौंधी मिट्टी की खुशबू, हमको पास बुलाती है। अमर जवान ज्योत की लौ, शहीदों की याद दिलाती है। सबकुछ अपना न्यौछावर करके, शहीदों ने आज़ादी दिलाई। उनके शहादत की कहानी हमें, आज भी बहुत रुलाती है। हमने उनकी वीरता के, हज़ारों किस्से सुने है आज तक। वीरों की शहादत की कहानी, ये धरती आज भी सुनाती है। कल-कल करती नदियों ने, उन्हें स्वच्छ जल पिलाया था। मिट्टी में फैली लहू की बूंदें, उनकी शहादत के गुन गाती है। वीर सपूतों ने प्राण भी त्यागे, धरती माँ के सम्मान में। उनकी कुर्बानियों की गाथा, ये हवाएं भी क्या खूब गाती हैं। ♥️ Challenge-641 #collabwithकोराकाग़ज़ 🇮🇳 कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।