मुझसे पूछती है मेरे गाँव की गलियाँ, तूने मुझे भूल गया या शहर की सड़क प्यारी लगने लगी.. मुझसे पूछती है मेरे गाँव के नाले नालियां, तूने कागज की नाव चलाना भूल गया या शहर के बाँध की नाव प्यारी लगने लगी.. 😢😢 बचपन के वो दिन Awara Kavi ( सचिन यादव )