Nojoto: Largest Storytelling Platform

पास आ जरा दिल की बात बताऊँ तुझको, कैसे धड़कता है दि

पास आ जरा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल आवाज़ सुनाऊं तुझको।

आकर तू देख ले दिल पे लिखा है नाम तेरा,
अगर कहे तो दिल चीर के दिखाऊ तुझको।

जितना जलाया है तुमने प्यार में मुझको,
दिल तो करता है कि मैं भी जलाऊं तुझको।

अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद ,
मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।

©Alone Amit #Yaari #are #just #Ur #loV€fOR€v€R #Race
aksingh7685

Alone Amit

New Creator

#Yaari #are #just #Ur loV€fOR€v€R #Race

347 Views