Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिरह दिलों की मजबूत रहे, इसमें चाहत का वजूद रहे।

गिरह दिलों की मजबूत रहे,
इसमें चाहत का वजूद रहे।

ख़ुशियों की इबारत लिखेंगे,
गर प्यार वहाँ मौजूद रहे।

निशानी चाहत की बनी रहे,
मोहब्बत हमेशा महफूज़ रहे।

दिल धड़कन साँसों का रिश्ता,
हमेशा यूँ ही मजबूत रहे।

इंतज़ार जब भी तुम्हारा हो,
वक़्त का न कोई क़सूर रहे।

रहे सदा ये प्यार अमर,
अहसासों में तेरा फ़ितूर रहे। ♥️ Challenge-702 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
गिरह दिलों की मजबूत रहे,
इसमें चाहत का वजूद रहे।

ख़ुशियों की इबारत लिखेंगे,
गर प्यार वहाँ मौजूद रहे।

निशानी चाहत की बनी रहे,
मोहब्बत हमेशा महफूज़ रहे।

दिल धड़कन साँसों का रिश्ता,
हमेशा यूँ ही मजबूत रहे।

इंतज़ार जब भी तुम्हारा हो,
वक़्त का न कोई क़सूर रहे।

रहे सदा ये प्यार अमर,
अहसासों में तेरा फ़ितूर रहे। ♥️ Challenge-702 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।