चलो आज तुम्हे एक कहानी सुनाते हे । मेरे दिल की दास्तां को तुम्हे सुनाते हे तेरे इश्क़ मे पागल यु होने की गवाही को सुनाते हे तेरे ख़्वाब से मेरी ये हकीकत का सफ़र सुनाते हे आज मेरे दिल की दास्तां को तुम्हे सुनाते हे आखो से आखो मे की हुई वो बाते सुनाते हे तेरे दिल की धडकनौ से मेरी धडकने मे सुनाते हे चल आज तेरा मेरा देखा हुवा हर एक ख्वाब सुनाते हे ©बेजुबान शायर shivkumar #बेजुबानशायर #nojoto #बेजुबानशायर143