मुझे तेरे इश्क़ का, जो धीरे-धीरे चढ़ा... हर वो ख़ुमार याद है। तेरे साथ जो हँसके मनाये, हर वो तीज-त्यौहार याद है। मुझे तेरा वो रूठना-मनना, छोटी बातों पर बिदक जाना.. और वो शरारत भरा प्यार याद है। मेरे थोड़ा-सा देर से आने पर , तेरा वो गुस्सा होना। पर मेरे लिए तेरा वो इंतजार याद है। मुझे तेरे इश्क़ का, जो धीरे-धीरे चढ़ा... हर वो ख़ुमार याद है। प्यार याद है