देश का रखवाला था वो भारत मां का नंद लाला था वो डरते थे जिससे अंग्रेज सारे "भगत सिंह" ऐसा वीर निराला था वो| जिनके इंकलाबी खून ने गोरो का किला ढहा दिया ऐसा सच्चा सपूत हिन्दुस्तानी था वो आओ शत् शत् नमन करे उस वीर महान को भगत सिंह तेरी सदा जय जय कार हो काट दिए तूने गुलामी का रस्सा सबको इस शूरवीर के जन्म दिवस की मुबारकबाद हो| जय हिन्द ©Satish Kumar Bhagat Singh Birthday Poetry # bhagatsingh#nojoto#happybirthdaybhagatsingh# #Satish #bhagatsingh #Poertyonline#bhagatkefan