Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल के इस दौर में किसी से इन्साफ की उन्मीद करना

आज कल के इस दौर में किसी से इन्साफ की उन्मीद करना स्वयं को धोखा देना।
लोग आजकल इन्साफ पाने समाज में जाते है, कोर्ट 🔨 जाते है, जज साहब हो, वकील हो चाहे कोई।
कहीं कोई इन्साफ कि उन्मीद नज़र नहीं आती।
पता नहीं क्यों आज का इन्साफ सिर्फ और सिर्फ कागजी 📝 कलम 🖊️ तक हि सिमट कर रह जाता है।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Nojoto #Nojoto_2023 #Nojoto_story_2023 #Nojoto_man_ki_baat_2023 #Nojoto_dil_ki_kalam_se_2023