Nojoto: Largest Storytelling Platform

देह पर नेह की शेष कुछ तो निशानी होती हैं, एक बार

देह पर नेह की शेष कुछ तो निशानी  होती हैं,
एक बार जीवन में पास सभी के जवानी होती है,
किस्से तो सभी रचते हैं प्यार के मोहब्बत के
कहाँ मुकम्मल सबकी प्रेम कहानी होती है!

खुशबू परिजात की बड़ी सुहानी होती है,
हरसिंगार की दुनिया दीवानी होती है,
चाहते हैं जो प्रियतमा को परिजात से बढ़कर
जिस्म से नहीं उनकी मोहब्बत रूहानी होती है।
सुमित मानधना 'गौरव', सूरत , गुजरात।🙏🏽😊

©SumitGaurav2005
  #loveNote #love #लव  #Prem #प्रेम #parijat #पारिजात #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana