Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ के कदमों में ही हमारी दुनियांँ है, माँ से ह

 

माँ के कदमों में ही हमारी दुनियांँ है, माँ से ही सारी दुनियांँ जन्नत है। 
माँ तो सभी खुशियों की चाबी है, माँ से ही तो पूरी होती हर मन्नत है।

फरिश्ते भी प्यार पाने को तरसते हैं, माँ की ममता की ना कीमत है।
औलाद का हर दु:ख-दर्द हर लेती है, माँ की बड़ी महान शख्सियत है।

माँ सारे गमों को खुशियों में बदल सकती है, माँ पर खुदा की नेमत है।
माँ सारी मन की बातें जान जाती है, माँ तो धरा पर ईश्वर की सूरत है।

माँ हर रूह में हर धड़कन में है, माँ जीवन के हर कण-कण में बसती है।
माँ हर दुःख दर्द से बचा कर रखती है, माँ की जान बच्चे में ही बसती है।

माँ बलैय्या ले हर बुरी नजर से बचाती, माँ की नजरों में इतनी ताकत है।
माँ है तो यहांँ हर राह आसान है, माँ ही तो इस धरती पर सबसे महान है।

माँ निश्छल प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति है, माँ ईश्वर की अद्वितीय कृति है
माँ सारे फर्ज, जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती, माँ के हाथों में बरकत है।



 #कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#विशेषप्रतियोगिता 
#KKSC8
#माँकीममता
#yqbaba
#yqdidi
 

माँ के कदमों में ही हमारी दुनियांँ है, माँ से ही सारी दुनियांँ जन्नत है। 
माँ तो सभी खुशियों की चाबी है, माँ से ही तो पूरी होती हर मन्नत है।

फरिश्ते भी प्यार पाने को तरसते हैं, माँ की ममता की ना कीमत है।
औलाद का हर दु:ख-दर्द हर लेती है, माँ की बड़ी महान शख्सियत है।

माँ सारे गमों को खुशियों में बदल सकती है, माँ पर खुदा की नेमत है।
माँ सारी मन की बातें जान जाती है, माँ तो धरा पर ईश्वर की सूरत है।

माँ हर रूह में हर धड़कन में है, माँ जीवन के हर कण-कण में बसती है।
माँ हर दुःख दर्द से बचा कर रखती है, माँ की जान बच्चे में ही बसती है।

माँ बलैय्या ले हर बुरी नजर से बचाती, माँ की नजरों में इतनी ताकत है।
माँ है तो यहांँ हर राह आसान है, माँ ही तो इस धरती पर सबसे महान है।

माँ निश्छल प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति है, माँ ईश्वर की अद्वितीय कृति है
माँ सारे फर्ज, जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती, माँ के हाथों में बरकत है।



 #कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#विशेषप्रतियोगिता 
#KKSC8
#माँकीममता
#yqbaba
#yqdidi