Nojoto: Largest Storytelling Platform

इससे निराशा और तनाव अंतस्थ में घर करने लगते हैं *

इससे निराशा और तनाव अंतस्थ में घर करने लगते हैं * होने लगती है आखिर दुनिया मेरे हिसाब से क्यों नहीं चल रही जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर जाने अनजाने में कोई हमें नियंत्रित करने का प्रयास करता है या फिर हम यही किसी को नियंत्रित करने की कोशिश करने में लगे रहते हैं इसी उलझन में जीवन उलझा कर बोझिल होता है जाता है यदि नियंत्रण करना ही है तो अपनी उन बुरी आदतों पर करें जो आपके बेहतर व्यक्ति बनाने में अवरोध बनती है सहज एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि स्थिति को नियंत्रित करने की बजाय उसे नियंत्रित के भरोसे छोड़कर सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान दें यदि हम अपनी श्रेष्ठता और अहम भाव को किनारे रखकर समस्त प्राणी मात्र के प्रति निरपेक्ष भाव से सोचने हुए नियंत्रित करने के मुंह पर लगाम लगाएं तो उनके साथ साथ अपना भी भला कर सकेंगे

©Ek villain #dost #दूसरों को नियंत्रित करना छोड़ें पहले अपनी बुरी आदतों को नियंत्रित करें
इससे निराशा और तनाव अंतस्थ में घर करने लगते हैं * होने लगती है आखिर दुनिया मेरे हिसाब से क्यों नहीं चल रही जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर जाने अनजाने में कोई हमें नियंत्रित करने का प्रयास करता है या फिर हम यही किसी को नियंत्रित करने की कोशिश करने में लगे रहते हैं इसी उलझन में जीवन उलझा कर बोझिल होता है जाता है यदि नियंत्रण करना ही है तो अपनी उन बुरी आदतों पर करें जो आपके बेहतर व्यक्ति बनाने में अवरोध बनती है सहज एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि स्थिति को नियंत्रित करने की बजाय उसे नियंत्रित के भरोसे छोड़कर सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान दें यदि हम अपनी श्रेष्ठता और अहम भाव को किनारे रखकर समस्त प्राणी मात्र के प्रति निरपेक्ष भाव से सोचने हुए नियंत्रित करने के मुंह पर लगाम लगाएं तो उनके साथ साथ अपना भी भला कर सकेंगे

©Ek villain #dost #दूसरों को नियंत्रित करना छोड़ें पहले अपनी बुरी आदतों को नियंत्रित करें
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator