Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन री सखी ... मैं क्या कहूँ तुमसे ये कन्हैया बड़ा

सुन री सखी ...
मैं क्या कहूँ तुमसे
ये कन्हैया बड़ा सताए
गोपियों संग कर बात 
मुझे बड़ा जलाए
पीर मेरे मन की जाने नहीं
कहा भी मेरा ये माने नहीं 
मैं क्या करूँ री सखी 

सुन बातें राधे की
मधुसूदन मुस्कुराए
छोड़ घूंघट की ओट
मुख अपना  दिखलाए

देख कन्हैया को सामने 
बोली राधे रानी

" कनु "  तुम ???
फिर छल कर गए मुझसे 
छलिया ....!!!! शिकायत कान्हा की कान्हा से ही 
राधिका कर रही सखी अपनी जान 
सुन रहे मधुसूदन सब घूंघट की ओट में
अधरों पर लिए मंद मुस्कान .... 

#राधाकृष्ण
#प्रेम
#picfromyqgallery
सुन री सखी ...
मैं क्या कहूँ तुमसे
ये कन्हैया बड़ा सताए
गोपियों संग कर बात 
मुझे बड़ा जलाए
पीर मेरे मन की जाने नहीं
कहा भी मेरा ये माने नहीं 
मैं क्या करूँ री सखी 

सुन बातें राधे की
मधुसूदन मुस्कुराए
छोड़ घूंघट की ओट
मुख अपना  दिखलाए

देख कन्हैया को सामने 
बोली राधे रानी

" कनु "  तुम ???
फिर छल कर गए मुझसे 
छलिया ....!!!! शिकायत कान्हा की कान्हा से ही 
राधिका कर रही सखी अपनी जान 
सुन रहे मधुसूदन सब घूंघट की ओट में
अधरों पर लिए मंद मुस्कान .... 

#राधाकृष्ण
#प्रेम
#picfromyqgallery