Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जो किया अपने दम पर किया, बिना किसी के मदद के" उप

"जो किया अपने दम पर किया, बिना किसी के मदद के"

उपर्युक्त वाक्य बोलने और पढ़ने में अच्छा और दमदार लगता है, तथा स्वयं की बड़ाई तक के लिए भी ठीक है, परंतु बड़े परिप्रेक्ष्य की वास्तविक धरातल पर उपर्युक्त वाक्य में दम नही है, अपितु यह दम के बजाय दंभ से सराबोर वाक्य है, क्योंकि बिना किसी के भी योगदान के, आपकी सफ़लता या विफलता अर्थहीन है, वैसे भी आपकी सफलता में सराहना के लायक, और विफलता में आलोचना के लायक, कोई ना कोई तो चाहिए ही, एक बात और चौपाया हो या हमारी तरह का दूपाया, हर किसी का कोई ना कोई जन्मदाता तो अवश्य है, यदि है तो आपके जीवन में उस जन्मदाता का योगदानभी तो है, साथ ही हम सभी जीवित है तो बिना प्रकृति के योगदान या वरदान पर निर्भर हुए, जीवन या जीवंत रहने की कल्पना कर सकते है

©अदनासा-
  #हिंदी #प्रकृति #योगदान #दंभ #जन्मदाता #दम #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा