#DearZindagi आशाओं के समंदर में जो डूबा वो मैं था ज़िन्दगी के इस खेल में जो हारा वो मैं था बनाया था एक महल टुकडों से मैंने फिरभी जो खुद टुकड़ो में बिखरा वो मैं था जिसने अपनों पर भरोसा किया वो मैं था जो झूठे भरोसों पर सहमाया वो भी मैं था कसमें खाई थी भरोसा न करने की फिरभी जो टूटी कसमों पर पछताया वो मैं था जो अपनों के लिए अपनों से दूर रहा वो मैं था जो अपनों के दिलों से गुम हो गया वो भी मैं था पौंछा करता था जो आँशु अपनों के फिरभी जिसे अपनों ने आज रुलाया वो मैं था जिसने खुद रो कर सबको हँसाया वो मैं था उनकी खुशी में अपना गम भुलाया वो भी मैं था सपना था एक खुशहाल संसार बनाने का फिरभी जिसे संसार ने नहीं अपनाया वो मैं था #भरोसा #WOD #STORY #kahani #कहानी #life #tears #dard #me #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #kavi #kavita #poem #poet #poetry #aashishvyas