लेकर हम अपनी यादों और इरादों की गठरी घर से चले थे कुछ अपनी औकात बनाने, कुछ छोटे मौके मिले, और मकाम हासिल हुए। अब इरादा है ये कि कुछ बड़े काम किए जाएं, कुछ नए आयाम को छूने का मन बनाया है, आगे बढ़कर कुछ नईं मंजिलें पाई जाएं। चलो चलकर किसी ऊंचे शिखर पे फतेह पाएं! Let's outgrow our own self.... #yqbaba #quote #outgrow #yqhindi #sachinsidhra #echoclublpu #keepgoing