Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मत भूलना उन्हें अपनी खुशियाँ निछावर करके सीच

White मत भूलना उन्हें
अपनी खुशियाँ निछावर करके
सीचा है जिन्होंने तुम्हारा भविष्य
तुम्हारे कोमल कोमल हाथों
को मजबूती से पकड़ कर सिखाया है जिन्होंने तुम्हे चलना
खुद अपने हिस्से में एक रोटी कम खाती है
पर वो माँ तुम्हे भरपेट सुलाती है
वो बाप एक एक पैसे के लिए कड़ी मेहनत करता है
त्योहार पर अपने लिए चाहे नए कपड़े ले न ले पर अपने बच्चे की हर इच्छा पूरी करता है
मॉ बाप खुद कड़ी धूप में तपकर अपने बच्चों को छाव मे रखते हैं
मत भूलना इन्हें अपनी जिंदगी के किसी भी मोड़ पर क्योंकि तुम आज जो कुछ भी हो इनके परिश्रम और त्याग कि बदौलत हो!

©Asha Koli
  मत भूलना उन्हें
ashakoli3761

Asha Koli

New Creator

मत भूलना उन्हें #कविता

108 Views