Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों के समंदर में उतरे तो सिर्फ दुखो की लहरे मिली

यादों के समंदर में उतरे
तो सिर्फ दुखो
की लहरे मिली

कोशिश करी भुलाने की 
पर मेरी एक ना चली

उम्मीदों की नाव से चाहा
अपनी हर मंजिल को पाने का
पर वक्त और तकदीर की पतवार ना चली

अब लोग कहते है 
मैं कुछ बदला हुआ सा लगता हूं
उन्हें क्या पता 
मेरे बदलने की वजह मुझे उन्ही से मिली

©sajan
  #pastmemories