आसमां दिखे तो पंख खोलूं उम्मीदों को भी एक भूख बड़ा लगता है जिंदगी की राहें कटिलें है पाषाण पांव बने तो मंजिल आसान लगता है और क्यूं करना गुमान गोरे बदन पे अपने आख़िर इस शरीर को भी अंतिम में मिट्टी का ही आशियाना मिलता है । #selfthought #darkness #nothing #yqdidi #yqbaba #kamil_kavi #kunu