मुझे बुरा नहीं चीढ़ आता है, जब कोई औरत, सेक्स वर्कर को वैश्या कह कर बोलती है. उनके काम को बेजात समझकर गाली देती है. Blouse की हूक गर खोलने की नौबत आती है, तो समूचे समाज को सोचने की जरूरत है. कब तलक हूक, ब्लाउज और चोली के पीछे रहोगे कभी तो असल घिनौने समाज का चेहरा दिखे. ©Rumaisa #वेश्यावृत्ति #smaaj #Soch #prostitute