दीपक! हां प्रेम का प्रतीक है, आस्था है विश्वास है एकता का आधार है। दीपक! ग़रीब हो या अमीर हो जग में समान प्रकाश करता है इसीलिए भेदभाव से ये दूर है। दीपक! तुम हज़ारों दिलों की आस हो, तुम ऐसे ही जलते रहना सबके दिलों में, एक नई उम्मीद जागते रहना। और सोच का उदारीकरण करते रहना। दीपक! एक नई उम्मीद!❤️ Stay_home Covid_19 9baje_9deepak🕯️❤️ Deep- a symbol of unity 🕯️❤️ #yqbaba #yqdidi