मैं अब भी तुम्हारी इंतजार करती हूं, बताओ तुम आओगे क्या? मैं चलूंगी हर कदम साथ तुम्हारे, तुम अपना एक कदम आगे बढ़ाओगे क्या? मैं समझ जाऊंगी तुम्हारी खामोशियों को भी, तुम बिना बोर हुए मेरी सारी बातें सुन पाओगे क्या? मैं पूरी कोशिश करूंगी तुम्हारे लायक बनने की, तुम मेरे लिए खुद को थोड़ा सा बदल पाओगे क्या? सुनो, हूं जिद्दी मैं बहुत, तुम मेरी जिद्द को संभाल पाओगे क्या? बताओ एक बार फिर से वापस, जीवन के उसी मोड़ पे आओगे क्या?? #Shivangi Asthana SA🖋️❤️ ©Shivangi Asthana #aaogekya