ईश्वर पे सवाल उठाना कोई उसका अपमान नहीं, बल्कि उस अंजान शक्ति को और करीब से जानना है । अगर हम यह मान के चल लेते है कि यही ईश्वर है और वो उसी नियमों के बंधनों में बंधा है तो फिर सवाल करेगा ही कौन? अगर हमें सब पता ही होगा कि आसमान मे है कौन तो हम क्यों धरती तारों की दूरी मापेंगे? हमें कैसे पता चलेगा कि Black Hole , Anti matter क्या है, इसलिए जब तक हम सवाल करते रहेंगे हम सच के करीब आते रहेंगे ..।। #yqbaba #yqdidi #god #skeptical #alwaysquestion #ask