Nojoto: Largest Storytelling Platform

#5LinePoetry उम्मीद का दामन पकड़े रहो अभी भी मन मे

#5LinePoetry उम्मीद का दामन पकड़े रहो
अभी भी मन मेंउम्मीद बाकी है
जब उम्मीद का सूरज निकलेगा
सारा गुल और गुलिस्ता महकेगा
सही सारथी जब मिल जायेगा 
इस चमन को खुशियों से महकाएगा
अपनी अपनी पतवार संभालो 
किनारा अपनेआप मिल जायेगा
तभी सारा देश खुशहाल हो पायेगा
अभी भी थोड़ी देर ही बाकी है
उम्मीद का दामन पकड़े रहो
अभी भी मन में उम्मीद बाकी हैं

©Chandrawati Murlidhar Sharma मन में उम्मीद#कविता

#5LinePoetry #nojotopoitry
#5LinePoetry उम्मीद का दामन पकड़े रहो
अभी भी मन मेंउम्मीद बाकी है
जब उम्मीद का सूरज निकलेगा
सारा गुल और गुलिस्ता महकेगा
सही सारथी जब मिल जायेगा 
इस चमन को खुशियों से महकाएगा
अपनी अपनी पतवार संभालो 
किनारा अपनेआप मिल जायेगा
तभी सारा देश खुशहाल हो पायेगा
अभी भी थोड़ी देर ही बाकी है
उम्मीद का दामन पकड़े रहो
अभी भी मन में उम्मीद बाकी हैं

©Chandrawati Murlidhar Sharma मन में उम्मीद#कविता

#5LinePoetry #nojotopoitry