Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी शपथें खाकर,राह जीवन की चुनते है कोर

पल्लव की डायरी
शपथें खाकर,राह जीवन की चुनते है
कोरे दिलो में,प्रणय की नींव रखते है
मन मिले है दिल धड़कते एक दूसरे के लिये
मिलन का गठबन्धन करते है
इन हाथों की लकीरों में किया लिखा है
किस्मत का आकलन करते है
सुख दुख के परे किया जीवन होगा
अजमाने की कोशिश करते है
                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  हाथ की लकीरों में,किस्मत का आकलन करते है
#nojotohindi

हाथ की लकीरों में,किस्मत का आकलन करते है #nojotohindi #कविता

1,520 Views