Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्कूल का पहला दिन "नहीं जाना, नहीं जाना मम्मी तुम

स्कूल का पहला दिन  "नहीं जाना, नहीं जाना मम्मी तुम्हारे बिना कहीं नहीं जाना,
तुम्हीं बन जाओ ना मेरी teacher, सुबह-शाम रोज मुझे पढाना।"
कंधे पर बस्ता, आँखों में आँसू और इक हीं जिद "नहीं जाना।"

जैसे तैसे पहुंची मैं स्कूल, मोटे-मोटे आंसू लिए मैं बैठी अकेले सबसे दूर,
फस्ट पिरीयड में टीचर आयी, बडे़ प्यार से पास बुलायी, मुझे बिठायी,
आँसू मेरी और भी आये, रोते रोते पहली दोस्त बनायी, घर की याद फिर भी आयी।

मोटे-मोटे आँसू के साथ जलजीरा और आइसक्रीम खायी,
लंच में जलेबी के पेड़ पर  दीदी झुला लगाई, मुझे भी खूब झुलाई।
फिर हमने खेली छुपम-छुपाई, पर लंच के बाद पिरीयड शुरु होते हीं फिर से घर की याद आयीं। 😂
The voice of soul #आजकाशब्द #स्कूलकापहलादिन #Bachpan #School #NojotoHindi #Nojoto
स्कूल का पहला दिन  "नहीं जाना, नहीं जाना मम्मी तुम्हारे बिना कहीं नहीं जाना,
तुम्हीं बन जाओ ना मेरी teacher, सुबह-शाम रोज मुझे पढाना।"
कंधे पर बस्ता, आँखों में आँसू और इक हीं जिद "नहीं जाना।"

जैसे तैसे पहुंची मैं स्कूल, मोटे-मोटे आंसू लिए मैं बैठी अकेले सबसे दूर,
फस्ट पिरीयड में टीचर आयी, बडे़ प्यार से पास बुलायी, मुझे बिठायी,
आँसू मेरी और भी आये, रोते रोते पहली दोस्त बनायी, घर की याद फिर भी आयी।

मोटे-मोटे आँसू के साथ जलजीरा और आइसक्रीम खायी,
लंच में जलेबी के पेड़ पर  दीदी झुला लगाई, मुझे भी खूब झुलाई।
फिर हमने खेली छुपम-छुपाई, पर लंच के बाद पिरीयड शुरु होते हीं फिर से घर की याद आयीं। 😂
The voice of soul #आजकाशब्द #स्कूलकापहलादिन #Bachpan #School #NojotoHindi #Nojoto